दोस्तों,
अगर आप झारखंड लोक सेवा आयोग (JPSC), झारखंड कर्मचारी चयन आयोग (JSSC) जैसी राज्य स्तरीय परीक्षाओं के साथ-साथ उन परीक्षाओं की तैयारी कर रहे हैं, जिनमें क्षेत्रीय विषयों को शामिल किया जाता है तो आपके लिए झारखण्ड सामान्य ज्ञान (Jharkhand General Knowledge) की तैयारी करना जरूरी हो जाता है।
झारखण्ड सामान्य ज्ञान (Jharkhand General Knowledge), झारखण्ड के विविध पहलुओं को प्रस्तुत करता है। ये न केवल झारखंड की भौगोलिक विशेषताओं और प्राकृतिक संपदा पर ध्यान केंद्रित करते हैं, बल्कि झारखण्ड के ऐतिहासिक विकास, राजनीतिक परिदृश्य, सांस्कृतिक विविधता और आर्थिक महत्त्व पर भी प्रकाश डालते हैं।
वैसे उम्मीदवार जो झारखण्ड सामान्य ज्ञान (Jharkhand General Knowledge) से जुड़े बहुविकल्पीय प्रश्न (MCQs) । Objective Questions and Answers का अच्छे से एंव बार बार अभ्यास करते है, अक्सर सफल हो जाते है। Study Jharkhand PSC , प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी कर रहे छात्रों एवं पाठकों के लिए झारखंड सामान्य ज्ञान (Jharkhand General Knowledge) से जुड़ी महत्वपूर्ण प्रश्नों के संकलन को Hindi में प्रस्तुत कर रहा है।
यह आपको JPSC, JSSC एंव झारखण्ड राज्य स्तर कि अन्य प्रतियोगी परिक्षाओं मे अत्यंत सहायता करेंगी। अपने आत्मविश्वास के स्तर को बढ़ाने के लिए नियमित आधार पर इन प्रश्नों और उत्तरों का अभ्यास करते रहिए।
पाठक गणों से अनुरोध है कि प्रश्नोत्तरी । Quiz । MCQ में भाग लेकर ज्यादा से ज्यादा अभ्यास करें और अपना आत्मविश्वास बढ़ाऐं।
झारखण्ड सामान्य ज्ञान (Jharkhand General Knowledge)
प्रश्नोत्तरी । Quiz । MCQ
- झारखण्ड की जनजातियों का सामान्य परिचय । General Introduction of the Tribes of Jharkhand
- झारखण्ड की लोहरा जनजाति । Lohra Tribe of Jharkhand
- झारखंड की बेदिया जनजाति । Bedia Tribe of Jharkhand
- मुण्डा शासन व्यवस्था । Munda Shasan Vyavastha
- नागवंशी शासन व्यवस्था । Nagwanshi Shasan Vyavastha
- पड़हा पंचायत शासन व्यवस्था । Padha Panchayat Shasan Vyavastha
- मांझी परगना शासन व्यवस्था । Manjhi Pargana Shasan Vyavastha
Telegram Channel | |
Whatsapp Channel |
0 Comments