Study Jharkhand PSC, प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी कर रहे
छात्रों एवं पाठकों के लिए झारखंड सामान्य ज्ञान । Jharkhand GK के
अंतर्गत झारखंड का भूगोल । Geography of Jharkhand से जुड़ी कुछ महत्वपूर्ण प्रश्नों के संकलन को Hindi में प्रस्तुत
कर रहा है।
समान्यतः
झारखण्ड राज्य
स्तर कि प्रतियोगी परिक्षाओं मे झारखण्ड के भूगोल से
झारखण्ड की भौगर्भिक रूपरेखा, भौतिक स्वरूप एंव उच्चावच, जल संसाधन एंव प्रवाह तंत्र, जलवायु, मिट्टी, वन संसाधन, खनिज संसाधन, भूमि संसाधन, कृषि एंव सिंचाई, उद्योग, परिवहन, जनसंख्या, पर्यटन, नगरीकरण, स्थान इत्यादि
से प्रश्न पूछे जाते है।
नीचे दी हुई
हर प्रश्नोत्तरी । Quiz | MCQ मे दस प्रश्न हैं जो ऊपर दी गयी हुई विषयों पर
आधारित है। पाठक
गणों से अनुरोध है कि प्रश्नोत्तरी । Quiz में भाग लेकर ज्यादा से ज्यादा अभ्यास
करें और अपना आत्मविश्वास बढ़ाऐं।
यह आपको JPSC, JSSC एंव राज्य स्तर कि अन्य प्रतियोगी परिक्षाओं मे अत्यंत सहायता
करेंगी।
प्रश्नोत्तरी । Quiz |
यह भी पढ़े
0 Comments