दोस्तों,
झारखंड का इतिहास वीरता, बलिदान और प्रेरणा से भरा हुआ है। यहाँ के अनेक वीर सपूतों ने अपने प्राणों की आहुति देकर आज के झारखण्ड राज्य को गढ़ा है । झारखंड राज्य की विभिन्न परीक्षाओं जैसे JPSC, JSSC और अन्य राज्य स्तरीय परीक्षाओं में "झारखंड के स्वतंत्रता सेनानी, विभूति और प्रमुख व्यक्तित्व" । Freedom Fighters, Vibhuti and Prominent Personalities of Jharkhand एक महत्वपूर्ण विषय है । इसमें "कार्तिक उरांव । Kartik Oraon" झारखंड के एक प्रमुख व्यक्तित्व है जिनकी कहानियां आज भी हमें प्रेरणा देती हैं ।
झारखंड सामान्य ज्ञान । Jharkhand GK in Hindi की तैयारी कर रहे छात्रों एवं पाठकों के लिए Study Jharkhand PSC, "झारखंड के स्वतंत्रता सेनानी, विभूति और प्रमुख व्यक्तित्व"। Freedom Fighters, Vibhuti and Prominent Personalities of Jharkhand के अंतर्गत "कार्तिक उरांव । Kartik Oraon" से जुड़े तथ्यों पर आधारित कई रोचक बहुविकल्पीय प्रश्न (MCQs) । Jharkhand Objective Questions and Answers प्रस्तुत कर रहें हैं ।
यह आपको JPSC, JSSC एंव झारखण्ड राज्य स्तर कि अन्य प्रतियोगी परिक्षाओं मे अत्यंत सहायता करेंगी। अपने आत्मविश्वास के स्तर को बढ़ाने के लिए नियमित आधार पर इन प्रश्नों और उत्तरों का अभ्यास करते रहिए ।
पाठक गणों से अनुरोध है कि प्रश्नोत्तरी 1। Quiz 1 में भाग लेकर ज्यादा से ज्यादा अभ्यास करें और अपना आत्मविश्वास बढ़ाऐं।
प्रश्नोत्तरी 1 । Quiz 1
1. कार्तिक उराँव का जन्म किस जिले में हुआ था ?
उत्तर - (a)
गुमला
2. कार्तिक उराँव ने 1959 में दुनिया का सबसे बड़ा ऑटोमैटिक न्यूक्लियर पावर स्टेशन का प्रारूप बनाकर ब्रिटिश सरकार को दिया था वह आज किस नाम से से जाना जाता है ?
उत्तर - (d)
हिंकले परमाणु ऊर्जा संयंत्र
3. कार्तिक उराँव ने निम्न में से कौन सी किताब लिखी है ?
उत्तर - (b)
बीस वर्ष की काली रात
4. कार्तिक उराँव का जन्म किस गांव में हुआ था ?
उत्तर - (d)
करौंदा
5. कार्तिक उराँव को निम्न में से किस उपनाम से जाना जाता है ?
- बाबा कार्तिक उराँव
- छोटानागपुर का काला हीरा
- अबुवा बेटा
- बड़ा बाबू
उत्तर - (a)
बाबा कार्तिक उराँव और छोटानागपुर का काला हीरा
6. कार्तिक उराँव का जन्म कब हुआ था ?
उत्तर - (b)
29 अक्टूबर 1924
7. 1967 में कार्तिक उराँव पहली बार किस लोकसभा से चुने गए थे ?
उत्तर - (d)
लोहरदगा
8. कार्तिक उराँव के माता का क्या नाम था ?
उत्तर - (a)
बिरसी उराँव
9. कार्तिक उराँव पेशे से क्या थे ?
उत्तर - (a)
इंजीनियर
10. कार्तिक उराँव के पिता का नाम क्या था ?
उत्तर - (c)
जयरा उराँव
Quiz Numbers
नमस्ते दोस्तों,
अगर आप Jharkhand GK से संबंधित MCQs, Objective Question Answers आदि का नियमित अभ्यास करना चाहते है, तो कृपया हमारी वेबसाइट को रोज़ाना विज़िट करें।
अगर आपको Jharkhand GK से संबंधित यह Objective Question Answers एंव अन्य पोस्ट उपयोगी लगे, तो कृपया इसे अपने दोस्तों के साथ शेयर करें और नियमित रूप से हमारे वेबसाइट के अपडेट्स पाने के लिए हमारे चैनलस जरूर जॉइन करें ।
धन्यवाद!
Telegram Channel | |
Whatsapp Channel |
0 Comments