Study Jharkhand PSC, प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी कर रहे छात्रों एवं पाठकों के लिए झारखण्ड का इतिहास के अंतर्गत मुण्डा शासन व्यवस्था | Munda Shasan Vyavastha से जुड़ी कुछ महत्वपूर्ण प्रश्नोत्तरी को Quiz 1 के रूप में प्रस्तुत कर रहा है। यह Quiz JPSC, JSSC एंव अन्य झारखण्ड राज्य आधारित परिक्षाओं मे सहायता करेंगी। Quiz के सवाल निचे दी हुई पोस्ट पर आधारित है।
पाठक गणों से अनुरोध है कि Quiz में भाग लेने से पहले पोस्ट अवस्य पढ़े।
Quiz 1
1. मुण्डा शासन व्यवस्था में निम्नलिखित में से कौन से युक्ति सही है?
उत्तर - (b)
पड़हा राजा का पद खानदानी नहीं होता है, इसका चुनाव होता है
2. हातु पंचायत क्या होता है?
उत्तर - (a)
हर खूंटकट्टी गांव का अपना एक पंचायत व्यवस्था होता है जिसे हातु पंचायत भी कहते है
3. मुण्डा शासन व्यवस्था के अंतर्गत सर्वोच्च पंचायत व्यवस्था क्या कहलाता है?
उत्तर - (c)
22 पड़हा को मिलाकर एक सर्वोच्च पंचायत व्यवस्था भी किसी-किसी क्षेत्रों में मौजूद है
4. मुण्डा का सहायक और उनकी अनुपस्थिति में गांव के सभी कार्य कौन करता है?
उत्तर - (b)
पाहन – मुण्डा का सहायक और उनकी अनुपस्थिति में गांव के सभी कार्य करता है।
5. गांव की बैठकों का अध्यक्ष कौन होता है?
उत्तर - (d)
मुण्डा - गांव के अंदर के बैठकों का अध्यक्ष होता है।
3 Comments
Quiz mast tha
ReplyDeleteThanks
DeleteThank
ReplyDelete