Study Jharkhand PSC, प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी कर रहे छात्रों एवं पाठकों के लिए मांझी परगना शासन व्यवस्था | Manjhi Pargana Shasan Vyavastha से जुड़ी कुछ महत्वपूर्ण प्रश्नोत्तरी को Quiz के रूप में प्रस्तुत कर रहा है।
यह Quiz JPSC, JSSC एंव अन्य झारखण्ड राज्य आधारित परिक्षाओं मे सहायता करेंगी। Quiz के सवाल निचे दी हुई पोस्ट पर आधारित है।
पाठक गणों से अनुरोध है कि Quiz में भाग लेने से पहले ऊपर दि हुई पोस्ट अवस्य पढ़े।
Quiz 3
1. गाँव के किसी भी मामले पर विचार विमर्श करने हेतु कुछ वरिष्ठ एंव प्रमुख व्यक्तियों को शामिल किया जाता है उन्हे किस नाम से संबोधित किया जाता है ?
उत्तर - (b)
भग्दो प्रजा
2. मांझी परगना शासन व्यवस्था के अंतर्गत परगना के बारे कौन सा कथन सही है ?
- परगना मे शामिल सभी गाँव के मांझी इसके सदस्य होते है
- परगना मे शामिल सभी गाँव के लोग इसके सदस्य होते है
- यह संगठन दीशुम परगना स्तर के ऊपर कार्य करता है
- यह संगठन मोड़े या देश स्तर के ऊपर कार्य करता है
उत्तर - (d)
परगना मे शामिल सभी गाँव के मांझी इसके सदस्य होते है एंव यह संगठन मोड़े या देश स्तर के ऊपर कार्य करता है
3. संथाल गाँव के पाहन (धार्मिक प्रधान) को क्या कहा जाता है ?
उत्तर - (b)
नायके
4. किस जनजाति के स्व शासन व्यवस्था मे गाँव का प्रधान मांझी होता है ?
उत्तर - (d)
संथाल जनजाति
5. मांझी परगना शासन व्यवस्था के अंतर्गत मोड़े का प्रमुख क्या कहलाता है ?
उत्तर - (c)
मोड़े मांझी
0 Comments