Quiz 2 - मांझी परगना शासन व्यवस्था | Manjhi Pargana Shasan Vyavastha

Study Jharkhand PSC, प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी कर रहे छात्रों एवं पाठकों के लिए मांझी परगना शासन व्यवस्था | Manjhi Pargana Shasan Vyavastha से जुड़ी कुछ महत्वपूर्ण प्रश्नोत्तरी को Quiz के रूप में प्रस्तुत कर रहा है। 

यह Quiz JPSC, JSSC एंव अन्य झारखण्ड राज्य आधारित परिक्षाओं मे सहायता करेंगी। Quiz के सवाल निचे दी हुई पोस्ट पर आधारित है।


पाठक गणों से अनुरोध है कि Quiz में भाग लेने से पहले ऊपर दि हुई पोस्ट अवस्य पढ़े।

Quiz 2

1. कुड़ाम नायके को किसके कार्य में सहायता हेतु नियुक्त किया जाता है ?





....
उत्तर - (d)
नायके

2. मांझी परगना शासन व्यवस्था के अंतर्गत भग्दो प्रजा के बारे कौन सा कथन सही है ?

  1. गाँव के किसी भी मामले पर अपना निर्णय सुनाते है
  2. गाँव के सारे युवक इसमे शामिल होते है
  3. पंचायत मे विचार विमर्श के लिए शामिल होते है
  4. कुछ वरिष्ठ एंव प्रमुख व्यक्तियों को शामिल किया जाता है




....
उत्तर - (c)
पंचायत मे विचार विमर्श के लिए गाँव के कुछ वरिष्ठ एंव प्रमुख व्यक्तियों को शामिल किया जाता है जिन्हे भग्दो प्रजा कहते है|

3. मांझी परगना शासन व्यवस्था के अंतर्गत धार्मिक अपराधों के लिए सजा कौन सुनाता है ?





....
उत्तर - (c)
नायके

4. मांझी और प्रमाणिक द्वारा दिए गए निर्देशों को ग्रामीणों तक घर-घर पहुँचाने की जिम्मेदारी किसकी होती है ?





....
उत्तर - (d)
गुड़ैत

5. मांझी परगना शासन व्यवस्था के अंतर्गत मांझी का सचिव कौन होता है ?





....
उत्तर - (a)
गुड़ैत

Post a Comment

0 Comments