दोस्तों,
झारखंड का मुग़लकालीन इतिहास यहाँ के वीर जनजातीय नेताओं और स्थानीय शासकों के संघर्ष की कहानियों के लिए जाना जाता है। Jharkhand GK in Hindi | झारखंड सामान्य ज्ञान की तैयारी कर रहे छात्रों एवं झारखण्ड के इतिहास में रुचि रखने वाले पाठकों के लिए Study Jharkhand PSC, मुगल काल में झारखंड | Jharkhand in Mughal Period से जुड़े तथ्यों पर आधारित कई रोचक बहुविकल्पीय प्रश्न (MCQs) प्रस्तुत कर रहें हैं ।
यह आपको JPSC, JSSC एंव झारखण्ड राज्य स्तर कि अन्य प्रतियोगी परिक्षाओं मे अत्यंत सहायता करेंगी। अपने आत्मविश्वास के स्तर को बढ़ाने के लिए नियमित आधार पर इन प्रश्नों और उत्तरों का अभ्यास करते रहिए ।
नीचे दी हुई हर प्रश्नोत्तरी । Quiz । MCQ मे दस प्रश्न हैं । पाठक गणों से अनुरोध है कि प्रश्नोत्तरी 6 । Quiz 6 में भाग लेकर ज्यादा से ज्यादा अभ्यास करें और अपना आत्मविश्वास बढ़ाऐं।
प्रश्नोत्तरी 6 । Quiz 6
1. 1667 ईस्वी में औरंगजेब के समकालीन झारखण्ड के रामगढ़ राज्य के राजा कौन थे ?
उत्तर - (b)
दलेल सिंह
2. औरंगजेब ने पलामू का फौजदार किसे नियुक्त किया था ?
उत्तर - (b)
मनकली खाँ
3. किस इतिहासकार के अनुसार, खवास खां के महारथ चेरो पर आक्रमण का उद्देश्य श्याम सुंदर नामक एक सफेद हाथी को प्राप्त करना था ?
उत्तर - (a)
अहमद यादगार
4. किस मुगल शासक ने पहली बार झारखंड के क्षेत्रीय राजवंशों से कर वसूला ?
उत्तर - (c)
अकबर
5. जहांगीर ने अकबर की मृत्यु के बाद बिहार-झारखंड का सूबेदार किसे नियुक्त किया था ?
उत्तर - (c)
अफजल खाँ
6. शाहजहाँ के शासनकाल मे झारखण्ड के किस स्थान पर मुग़लों का टकसाल हुआ करता था ?
उत्तर - (d)
राजमहल
7. औरंगजेब ने 1660 ईस्वी मे दाउद खाँ को पलामू पर आक्रमण करने के लिए भेजा था | उस वक्त पलामू मे किस का शासन था ?
उत्तर - (d)
मेदिनी राय
8. शाहजहाँ ने जबरदस्त खाँ को किस चेरो राजा को संधि के लिए विवश करने के लिए दो हजारी मनसबदार नियुक्त किया ?
उत्तर - (b)
प्रताप राय
9. पलामू पर विजय अभियान से प्रसन्न हो कर औरंगजेब ने दाउद खाँ को इनाम के रूप मे क्या दिया ?
उत्तर - (d)
50,000 रुपये की मोतियों की माला
10. अकबर ने झारखंड पर विजय प्राप्त करने के लिए किसे भेजा था ?
उत्तर - (d)
शाहबाज खाँ
0 Comments