JSSC Recruitment - झारखण्ड प्रयोगशाला सहायक प्रतियोगिता परीक्षा। JLACE - 2023 । सरकारी नौकरी के लिए झारखंड में 690 पदों पर बम्पर भर्तियां

JSSC Recruitment 2023, झारखण्ड में सरकारी नौकरी के लिए झारखण्ड कर्मचारी चयन आयोग द्वारा प्रयोगशाला सहायक (भौतिक शास्त्र, रसायन शास्त्र एंव जीव विज्ञान) के पदो पर भर्ती ली जा रही है। जेएसएससी द्वारा इसकी अधिसूचना - झारखण्ड प्रयोगशाला सहायक प्रतियोगिता परीक्षा - 2023 । JLACE – 2023 प्रकाशित की है। इस अधिसूचना के तहत कुल 690 पदों पर भर्ती के लिए ऑनलाइन आवेदन आमंत्रित की गई है। अधिसूचना से जुड़ी पदों की संख्याशैक्षणिक योग्यताआवेदन प्रक्रियामहत्वपूर्ण तिथियाँ एंव अन्य जानकारी नीचे दिए जा रहे हैं।

JHARKHAND LAB ASSISTANT COMPETITIVE EXAM - 2023 (JLACE - 2023)

झारखण्ड प्रयोगशाला सहायक प्रतियोगिता परीक्षा - 2023

विज्ञापन संख्या01/2023
परीक्षा शुल्क - अनारक्षित वर्गRs 100/-
परीक्षा शुल्क - झारखण्ड के अनुसूचित जनजाति / अनुसूचित जातिRs 50/-

महत्वपूर्ण तिथियाँ

ऑनलाइन आवेदन शुरू होने की तिथि05.04.2023
ऑनलाइन आवेदन करने की अंतिम तिथि04.05.2023
शुल्क भुगतान की अंतिम तिथि06.05.2023
फोटो और हस्ताक्षर अपलोड करने की अंतिम तिथि08.05.2023
आवेदन पत्र में त्रुटि सुधार की तिथि10.05.2023 से 12.05.2023

रिक्तियों का विवरण

पदपदो की संख्या
प्रयोगशाला सहायक (भौतिक शास्त्र)230
प्रयोगशाला सहायक (रसायन शास्त्र)230
प्रयोगशाला सहायक (जीव विज्ञान)230
कुल690
शैक्षणिक अहर्त्ता के आधार पर अभ्यर्थी, किसी एक पद के लिए आवेदन कर सकते हैं।

आयु सीमा

न्यूनतम आयु सीमा21 वर्ष
अधिकतम आयु सीमा35 वर्ष
आयु मे छुटमानदंडो के अनुसार

शैक्षणिक एंव अन्य योग्यता

प्रयोगशाला सहायक (भौतिक शास्त्र)भौतिक शास्त्र, रसायन शास्त्र, जीव विज्ञान में से किन्हीं दो विषयों में 50 प्रतिशत अंक (आरक्षित वर्ग के लिए 45 प्रतिशत अंक) के साथ स्नातक
प्रयोगशाला सहायक (रसायन शास्त्र)
प्रयोगशाला सहायक (जीव विज्ञान)

वेतनमान

प्रयोगशाला सहायक (भौतिक शास्त्र)35400 – 112400
प्रयोगशाला सहायक (रसायन शास्त्र)
प्रयोगशाला सहायक (जीव विज्ञान)

चयन प्रक्रिया के विभिन्न चरण

कम्प्यूटर आधारित परीक्षा (CBT)
प्रमाण पत्रों का सत्यापन

परीक्षा का स्वरूप

परीक्षा का एक ही चरण होगा ( मुख्य परीक्षा ) | इसमे दो पत्र होंगे और यह दो पालियों मे ली जाएगी | परीक्षा मे सभी प्रश्न वस्तुनिष्ठ एंव बहुविकल्पीय उत्तर युक्त्त होंगे |
प्रश्न पत्रविषयकुल प्रश्नकुल अंकपरीक्षा की अवधि
1हिन्दी भाषा ज्ञान50503 घंटा
सामान्य ज्ञान5050
2जिस विषय (भौतिक शास्त्र, रसायन शास्त्र, जीव विज्ञान) मे नियुक्ति होनी है उस विषय की परीक्षा1503003 घंटा
जीव विज्ञान के प्रयोगशाला सहायक के लिए प्रश्न पत्र 2 मे वनस्पति शास्त्र से 75 प्रश्न तथा जन्तु शास्त्र से 75 प्रश्न होंगे
प्रश्न पत्र 1 अर्हक (Qualifying) होगा जिसमें न्यूनतम 33 प्रतिशत अंक लाना अनिवार्य है अन्यथा प्रश्न पत्र 2 की उत्तर पुस्तिकाओं का मूल्यांकन नहीं होगा
प्रश्न पत्र 2 के अंतर्गत, उम्मीदवार को न्यूनतम 50 प्रतिशत अंक एंव अनुसूचित जनजाति / अनुसूचित जाति के उम्मीदवार को न्यूनतम 45 प्रतिशत अंक लाना अनिवार्य है
प्रश्न पत्र 1 और प्रश्न पत्र 2 में स्नातक स्तर के प्रश्न पुछे जाएंगे एंव गलत उत्तर के लिए अंक नहीं काटे जाएंगे

आवेदन कैसे करे?

आवेदन की प्रक्रिया ऑनलाइन है | आवेदन करने से पहले अभ्यर्थी विज्ञापन एंव वीवरणिका को डाउनलोड कर अच्छी तरह से पढ़ ले, उसके बाद ही आवेदन करे | आवेदन करने के लिए Jharkhand Staff Selection Commission (JSSC) / झारखण्ड कर्मचारी चयन आयोग की आधिकारिक वेबसाइट पर जाए |
महत्वपूर्ण लिंक
अधिसूचना
ऑनलाइन आवेदन
आधिकारिक वेबसाइट

उम्मीद है आपको यह जानकारी अच्छी लगी होगी | फिर भी अगर कोई सवाल है तो बेझिझक कॉमेंट मे पुछे। हमे आपकी सहयता करके खुशी मिलेगी। और अंत मे इस पोस्ट को ज्यादा से ज्यादा Share करना बिल्कुल न भूले।

Post a Comment

0 Comments